- February 24, 2023
न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाज को रोकना हुआ मुश्किल, टेस्ट में कर रहा टी20 जैसी बैटिंग
स्पोर्ट्स डेस्क। हैरी ब्रुक (Harry Brook) अभी सिर्फ 24 साल के हैं और उन्हें इंग्लैंड का भविष्य का विराट कोहली कहा जा रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट (NZ vs ENG 2nd Test) शुक्रवार से शुरू हुआ. वेलिंगटन में खेले जा रहे मैच में बारिश ने खलल डाला. पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 65 ओवर में 3 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं. बता दे की हैरी ब्रुक (Harry Brook) 169 गेंद पर 184 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 24 चौके और 5 छक्के जड़े हैं. यानी 126 रन तो वे सिर्फ बाउंड्री से बना चुके हैं और स्ट्राइक रेट 109 का है.
बता दे की इसके अलावा पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) 182 गेंद पर 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 चौका लगाया है. 2 मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम 1-0 से आगे है. हैरी ब्रुक (Harry Brook) की बात करें, तो आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर बड़ी बोली लगाई थी. उन्होंने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बता दे की वे पहली पारी टी20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे. हैरी ब्रुक (Harry Brook) के टेस्ट करियर की बात करें, तो यह उनका सिर्फ छठा ही टेस्ट है. वे 9 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 800 से अधिक रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 99 का है. नाबाद 184 रन उनका बेस्ट स्कोर है, जो दूसरे ही टेस्ट में आया है. अब उनकी नजर पहले दोहरे शतक पर होगी.
256 total views, 2 views today