- November 12, 2022
ITBP Recruitment 2022: सुनहरा मौका! 10वीं पास के लिए कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती

इंटरनेट डेस्क। युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है आपको बता दे की भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल ट्रेड्समैन (दर्जी, माली, मोची, सफाई कर्मचारी, धोबी व नाई) के 287 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर 2022 से शुरू होगी। बता दे की इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
कांस्टेबल (दर्जी): 18 पद
कांस्टेबल (माली): 16 पद
कांस्टेबल (मोची): 31 पद
कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी): 78 पद
कांस्टेबल (धोबी): 89 पद
कांस्टेबल (नाई): 55 पद
वेतनमान – 21700-69100 (7वें सीपीसी के अनुसार)
योग्यता
सिपाही (दर्जी, माली व मोची)
– 10वीं पास एवं पद से संबंधित कार्य में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट एवं एक साल का अनुभव। या
संबंधित ट्रेड में आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा।
आयु सीमा – 18 से 23 वर्ष।
सिपाही (सफाईकर्मी, धोबी व नाई) पदों के लिए- 10वीं पास।
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष।
चयन – शारीरिक दक्षता परीक्षा(पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट।
आवेदन फीस – 100 रुपये
एससी, एसटी, महिलाएं व पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
614 total views, 2 views today