- October 4, 2022
Jammu and Kashmir: DGP जेल की निर्मम हत्या, पहले गला घोंटा, फिर बोतल से काटा

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर निर्मम हत्या कर दी गई. उनकी गला रेतकर हत्या की गई. इतना ही नहीं उनके शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं. आतंकी संगठन TRF ने एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस को उनके घरेलू सहायक पर शक है।. नौकर जम्मू कश्मीर के रामबन का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आपको बता दे की लोहिया का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या हुई है. पुलिस को उनके नौकर यासिर पर हत्या का शक है.
बता दे की डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि नौकर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. वह फरार है. डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) ने बताया कि आरोपी ने हेमंत के लोहिया के शव को जलाने की कोशिश की. लोहिया को अगस्त में ही जम्मू कश्मीर में महानिदेशक जेल के प्रमोट किया गया था. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुकेश सिंह ने लोहिया के घर का दौरा किया. उन्होंने बताया कि लोहिया के शरीर पर जलने के निशान और उनका गला कटा हुआ पाया गया.
पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पहले लोहिया की हत्या की गई. उनका गला काटने के लिए केचप की बोतल का इस्तेमाल किया गया. बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की गई. लोहिया के घर के बाहर मौजूद गार्ड ने जब उनके कमरे में आग देखी, तब वे कमरे में गेट तोड़कर दाखिल हुए. कमरा अंदर से बंद था. ADGP ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मर्डर लग रहा है. नौकर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. फॉरेंसिंक टीम भी जांच कर रही है. पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोहिया की मौत पर दुख जताया है.
328 total views, 2 views today