• March 11, 2023

होली के बहाने जापानी लड़की से बदसलूकी, पकड़े गए 3 लड़के

होली के बहाने जापानी लड़की से बदसलूकी, पकड़े गए 3 लड़के

इंटरनेट डेस्क। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ. इसमें कुछ युवक होली के दौरान जापान की एक युवती को बुरी तरह रंग लगा रहे हैं. वीडियो में समझ आ रहा है कि महिला किस तरह भीड़ से परेशान और शोषित महसूस कर रही है. मामले को लेकर अब पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया है. इसमें पुलिस ने कहा है कि यह एक विदेशी से संबंधित होली के सोशल मीडिया/डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे ट्वीट/पोस्ट के संबंध में अपडेट है.

-वीडियो थाना पहाड़गंज, दिल्ली का है और होली वाले दिन का है.

-लड़की एक जापानी पर्यटक है जो दिल्ली के पहाड़गंज में रह रही थी और अब बांग्लादेश चली गई है.

-दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गए मेल के जवाब में दूतावास के अधिकारी ने पुष्टि की कि लड़की ने न तो दिल्ली पुलिस को और न ही अपने दूतावास को कोई शिकायत/कॉल किया था.

-वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान अधिकारियों और स्थानीय खुफिया विभाग के गहन प्रयासों के बाद कर ली गई है. मामले में एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को पकड़कर पूछताछ की गई है. उन्होंने वीडियो में देखी गई घटना के बारे में स्वीकार किया है. ये सभी पास के पहाड़गंज इलाके के रहने वाले हैं और होली के लिए उस तरफ गए थे.

-उनके खिलाफ डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है, हालांकि दोष के आधार पर और लड़की की शिकायत, यदि कोई हो, के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी.लड़की ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि वह बांग्लादेश पहुंच चुकी है और तन-मन से फिट है.

 273 total views,  2 views today

Spread the love