• October 4, 2022

Jasprit Bumrah T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर बुमराह का छलका दर्द, कहा…

Jasprit Bumrah T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर बुमराह का छलका दर्द, कहा…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले ही बाहर हो गए हैं. मगर वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अब पहली बार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बयान सामने आया है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने से बेहद निराश हैं और इसको लेकर उनका दर्द भी छलका है.


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने फैन्स के लिए दिल जीतने वाला मैसेज शेयर किया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि वह बेहद निराश हैं, लेकिन टीम को सपोर्ट करते रहेंगे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को ट्वीट किया, ‘मैं बेहद दुखी हूं, क्योंकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा. मगर मेरे प्रियजनों से जो मुझे शुभकामनाएं और सपोर्ट मिला है, उसके लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया में अपने अभियान में जारी रहने वाली टीम इंडिया को चीयर करूंगा.’

 

यह तेज गेंदबाज नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में इलाज करा रहा है और BCCI को उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार था, लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में दर्द के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था. BCCI ने बुमराह की जगह पर अभी तक किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है. स्टैंडबाय की सूची में रखे गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) यदि कोरोना से उबरने के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम में लिया जा सकता है. हालांकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की रिपोर्ट नेगेटिव है.अगर शमी पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर दीपक चाहर या मोहम्मद सिराज में से किसी को विश्वकप टीम में जगह मिल सकती है.

 330 total views,  2 views today

Spread the love