- February 7, 2022
जीतावाला: विद्यालय में हुई चोरी, मामला दर्ज कर जाँच शुरू
बस्सी /जीतावाला। कस्बे के ग्राम पंचायत जीतावाला राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय से चोरी का मामला सामने आया है। मौके पर पहुचे विधालय के कर्मचारी कृष्ण यादव ने फोन पर प्रधानाचार्य को सूचना दी।
थाना क्षैत्र में चोरी घटनाओं को रोकने पुलिस नाकाम
यादव ने बताया की सोमवार सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे तो देखा की प्रधानाचार्य कक्ष का ताला टुटा हुआ था। और सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर भी गायब है । अक्षय पेटिका भी खुली मिली और उसकी राशि भी गायब थी , कार्यालय कक्ष का ताला भी कटा हुआ मिला। संपुर्ण मामले की जानकारी प्रधानाचार्य को दी गई। जिसके बाद कानोता पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी।