• October 4, 2022

दुर्गा पंडाल में काजोल ने सबके सामने जया बच्चन पर जोर से चिल्लाईं…वायरल हुआ VIDEO

दुर्गा पंडाल में काजोल ने सबके सामने जया बच्चन पर जोर से चिल्लाईं…वायरल हुआ VIDEO

मुंबई। शारदीय नवरात्रि के सीजन में हर जगह दुर्गा पूजा हो रही है. बड़े-बड़े पंडाल भव्य तरीके से सजाये गए हैं. बॉलीवुड में भी सितारे दुर्जा पूजा को धूमधाम से मनाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में हर साल काजोल का परिवार अपनी तरफ से इसका आयोजन करता है. इस साल भी काजोल (Kajol) की फैमिली ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


ऐसे में एक वीडियो खूब चर्चा में आ गया है, जिसमें काजोल (Kajol) दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंचीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) को डांट लगा रही हैं.काजोल के दुर्गा पंडाल से कई वीडियोज सामने आए हैं. कल बेटे युग के साथ एक्ट्रेस का एक वीडियो चर्चा में रहा था, जिसमें युग मेहमानों को भोग परोसते देखे गए थे. वहीं एक और वीडियो अब लाइमलाइट में आ गया है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी माता का आशीर्वाद लेने पहुंची हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है. लेकिन जब काजोल उनसे मिलती हैं तो चिल्लाकर कहती हैं, “मास्क निकालना पड़ेगा, चाहे कुछ भी हो”. जिस पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी हंस पड़ती हैं. काजोल की प्यार भरी डांट और गुस्से को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी वाहवाही करने लगे हैं.

 380 total views,  2 views today

Spread the love