• December 15, 2022

Kane Williamson ने इस वजह से छोड़ी टेस्ट कप्तानी, जानें

Kane Williamson ने इस वजह से छोड़ी टेस्ट कप्तानी, जानें

इंटरनेट डेस्क। दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार केन विलियमसन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अब टिम साउदी को न्यूजीलैंड का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है और टॉम लाथम उपकप्तान बन गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार रात इस बारे में जानकारी दी.

केन विलियमसन (Kane Williamson) के फैंस के लिए हालांकि एक अच्छी खबर है कि वह टी20 और वनडे फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे. अगले साल यानी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब जीता था. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट इस खेल का शिखर है. मैंने इस फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करने की चुनौतियों का आनंद लिया है.

उन्होंने आगे कहा कप्तानी के साथ मैदान पर और बाहर काम का बोझ बढ़ जाता है और मेरे करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ विचार-विमर्श के बाद,हमने महसूस किया कि अगले दो साल में दो विश्व कप के साथ सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कप्तानी जारी रखना बेहतर होगा.’

 233 total views,  4 views today

Spread the love