- July 25, 2022
Katrina Kaif और Vicky Kaushal को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस
मुंबई। विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां दे रहे अनजान शख्स के खिलाफ मुंबई की सांताक्रुज पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दे की विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल्स में गिने जाते हैं। लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी की है।
विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) पिछले दिनों मालदीव में थे। ये कटरीना कैफ की पसंदीदा जगहों में से एक हैं, जहां पर दोनों ने एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया। मुंबई पुलिस ने कहा है कि विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शिकायत पर सांताक्रज थाने में आईटी एक्ट के आलावा IPC की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि एक शख्स लगातार इंस्टाग्राम पर धमकियों वाले मैसेज पोस्ट कर रहा है और वह मेरी पत्नी को फॉलो करने के साथ धमकियां दे रहा है। जहां तक धमकी वाले मामले का सवाल है तो अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि धमकी किसने दी है। लेकिन अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
554 total views, 2 views today