• February 16, 2023

PSL में दिखी किंग कोहली की लोकप्रियता, खास पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचा फैन

PSL में दिखी किंग कोहली की लोकप्रियता, खास पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचा फैन

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की तैयारी कर रहे हैं। पहले टेस्ट में छोटे स्कोर पर आउट होने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी लोकप्रियता देखने को मिली है। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के पहले मैच में उनका एक फैन स्टेडियम में एक पोस्टर लेकर पहुंचा था, जिसमें लिखा था कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) को मुल्तान में देखना चाहता है।


PSL के पहले मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) जैसे खिलाड़ी मैदान में थे, लेकिन कोहली का जलवा यहां भी बरकरार था। विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वाले दुनियाभर में हैं और पाकिस्तान के में भी विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन बड़ी संख्या में हैं। इसका नजारा पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला। हालांकि, मुल्तान में विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने की संभावना बेहद कम है। इस साल एशिया कप पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच चल रहे तनाव के चलते इसे किसी ऐसे देश में कराया जा सकता है, जहां दोनों टीमों को खेलने में आपत्ति न हो। इसी वजह से इस टूर्नामेंट के UAE में होने की संभावना सबसे ज्यादा है।

बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने साफ किया है कि एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी को लेकर चर्चा होगी और इसे पाकिस्तान की बजाय किसी दूसरे देश में कराया जाएगा। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) को मुल्तान में देखने की उनके फैन की इच्छा पूरी होना मुश्किल है। पाकिस्तान ने भी धमकी दी है कि अगर भारत एशिया कप पाकिस्तान आकर नहीं खेलेगा तो पाकिस्तान वनडे विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगा। हालांकि, ACC की मीटिंग में इस मामले में अंतिम फैसला हो सकता है।

 194 total views,  2 views today

Spread the love