• February 11, 2023

Kisan Andolan: फिर बड़े आंदोलन की तैयारी, संयुक्त मोर्चा का आह्वान- इस दिन को संसद भवन पर डेरा डालेंगे किसान

Kisan Andolan: फिर बड़े आंदोलन की तैयारी, संयुक्त मोर्चा का आह्वान-  इस दिन को संसद भवन पर डेरा डालेंगे किसान

इंटरनेट डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में फिर बड़े किसान आंदोलन की तैयारी है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर के किसान 20 मार्च को संसद भवन पर जुटेंगे। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि 26 जनवरी 2024 को देशभर में किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। हकों की लड़ाई जारी रहेगी। जमीन और पीढिय़ां बचाने के लिए किसान 20 साल तक आंदोलन के लिए तैयार रहें। किसान को कर्ज नहीं एमएसपी पर गारंटी कानून चाहिए।

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में दिल्ली में दूसरे चरण के आंदोलन का एलान किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन और हरियाणा व यूपी के खाप चौधरियों ने विचार विमर्श के बाद एलान किया कि एमएसपी पर गारंटी कानून के लिए संसद भवन पर देशभर भर के किसान महापंचायत करेंगे। एक साथ सभी राज्यों के किसान दिल्ली आएंगे। किसानों से तैयारियां शुरू करने का आह्वान किया।

भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह (Yudhveer Singh) ने कहा कि तैयारियों के लिए भाकियू और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता देशभर में जा रहे हैं। चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के अलग-अलग राज्यों में दौरे हैं। उधर, एसएसपी संजीव सुमन (SSP Sanjeev Suman) और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह (Narendra Bahadur) से भाकियू नेताओं की बातचीत के बाद राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त कर दिया गया।

 229 total views,  2 views today

Spread the love