• February 12, 2022

कृषकों के लिए उपयोगी साबित हो रहा जिले का कृषि विज्ञान केंद्र

कृषकों के लिए उपयोगी साबित हो रहा जिले का कृषि विज्ञान केंद्र

कृषि विज्ञान केंद्र हिंडौन जिले के कृषकों के लिए कृषि से संबंधित विभिन्न तकनीकियों को हस्तानांतरण का एक सशक्त माध्यम है यहां पर संपूर्ण जिले के कृषक, कृषक महिला, युवाओं के खेती, पशुपालन एवम खाद्य प्रसंस्करण तथा मूल्य संवर्धन उत्पाद तैयार करना आदि विषय पर प्रशिक्षण लेने आते हैं ये प्रशिक्षण लघु एवम दीर्घ अवधि के होते है। इसके पश्चात् ये लोग अपनी इच्छानुसार अपना स्वयं का व्यवसाय खोल सकते हैं।उन्नत किस्म का बीज तैयार किया जा रहा है

केंद्र पर करीब 11हेक्टर क्षेत्र में सरसों की किस्म आर. एच.725 का बीज उत्पादन लिया जा रहा है यह किस्म कृषकों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। इसी तरह गेंहू की बायोफोर्टिफाइड एच.डी. 3298 किस्म तथा चने सीएसजे 515 किस्म का बीज उत्पादन लिया जा रहा है  कृषकों से संबंधित सभी इकाइयां मौजूद है। केंद्र पर बर्मीकम्पोस्ट ईकाई अजोला ईकाई, हराचारा उत्पादन इकाई,सिरोही नस्ल की 80 बकरियों की एक यूनिट स्थापित है जिससे जिले के कृषकों को नस्ल सुधार हेतु सरकारी योजनाओं के माध्यम से बकरे एवम बकरियां उपलब्ध करवाते हैं। कड़कनाथ नस्ल की 40 मुर्गियां की एक यूनिट है जिससे प्रशिक्षण लेने वाले कृषकों को प्रायोगिक जानकारी दी जा सके, सोवियत चिंचाला एवम न्यूजीलैंड व्हाइट नस्ल के खरगोश भी हैं।

विदेशी सब्जियों का उत्पादन भी लिया जा रहा है। केंद्र पर एक पोषण वाटिका एवम सब्जी उत्पादन की मॉडल इकाई भी स्थापित कर रखी जो की जिसे देखकर कृषक स्वयं प्रेरित होकर अपने घर पर भी लगा सकते है। वर्तमान समय पर केंद्र पर ब्रोकली,लाल पत्तागोभी,फूलगोभी, टमाटर एवम सभी मौसमी सब्जियों का उत्पादन लिया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र कृषकों के लिए कृषि एवम पशुपालन संबंधी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के साथ उनके उचित समाधान का महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है वर्तमान समय केंद्र पर समस्त जीवंत इकाइयां मौजूद हैं और अतिशीग्र ही गिर गाय की यूनिट स्थापित की जाएगी।

डॉ. बच्चू सिंह
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष
कृषि विज्ञान केंद्र, हिंडौन

केंद्र पर जिले के कृषकों को पशुपालन एवम बागवानी तथा कृषि से संबंधित सभी विषयों की जानकारी एक ही जगह पर मिलने से उनकी रूचि उस व्यवसाय के प्रति बढ़ जाती है। यहां पर प्रायोगिक जानकारी के साथ प्रशिक्षण दिए जाते हैं।
डॉ. बी. एस.मीणा
एसोसिएट प्रोफेसर एवम फार्म इंचार्ज
कृषि विज्ञान केंद्र, हिंडौन

Spread the love