• May 3, 2022

LIC IPO: इंतजार खत्म! कल लॉन्च हो रहा देश का सबसे बड़ा आईपीओ

LIC IPO: इंतजार खत्म! कल लॉन्च हो रहा देश का सबसे बड़ा आईपीओ

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 4 मई 2022 यानी कल लॉन्च होने जा रहा है। भारत सरकार (GoI) ने LIC IPO के लिए प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसमें पॉलिसीधारकों को ₹60 की छूट और LIC कर्मचारियों को ₹45 की छूट की घोषणा की गई है। पब्लिक इश्यू 9 मई 2022 तक बोली के लिए खुला रहेगा।

देश का सबसे बड़ा आईपीओ

LIC IPO के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। सरकार ने फरवरी में एलआईसी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी। इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराए गए थे। सरकार के मुताबिक, यह आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा और इससे लंबी अवधि में निवेशकों को फायदा होगा।

एंकर निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स

एंकर इनवेस्टर्स के लिए LICका मेगा IPO 2 मई को ही ओपन हुआ था। एलआईसी के आईपीओ को एंकर निवेशकों से सोमवार को तगड़ी प्रतिक्रिया मिली। एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला।

 

आइए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में जरूरी बातें…

LIC IPO GMP: बाजार जानकारों के अनुसार, एलआईसी आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आज 85 रुपये है, जो कल के ग्रे मार्केट प्रीमियम 69 रुपये से 16 रुपये अधिक है।

LIC IPO date: सार्वजनिक निर्गम 4 मई 2022 को खुलेगा और यह 9 मई 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।

LIC IPO price: भारत सरकार ने एलआईसी आईपीओ मूल्य बैंड ₹902 से ₹949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

LIC IPO size: सरकार इस इश्यू से ₹ ​​21,008.48 करोड़ जुटाना चाह रही है।

LIC IPO lot size: एक लॉट में 15 शेयर होंगे।

 

 722 total views,  2 views today

Spread the love