- May 4, 2022
Longest sixes in IPL: ये हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, पहले नम्बर इस खिलाड़ी का नाम
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2022 सीजन में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपनी 5वीं जीत दर्ज करते हुए गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को 16 ओवरों में ही 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में पंजाब टीम के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने सीजन का सबसे लंबा 117 मीटर छक्का जड़कर दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है. हालांकि फैन्स को बता दें कि यहां हैरान ना हों, क्योंकि IPL इतिहास में और भी लंबे छक्के लगे हैं.
@liaml4893 That Was Ridiculous ??
117m six , ball went out of the stadium#IPL2022 pic.twitter.com/OccRfAvJuR— Rahul Yadav (@rahulyadav2827) May 4, 2022
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 10 बॉल पर ताबड़तोड़ 30 रन जड़े. उन्होंने पारी में 3 छक्के और दो चौके भी जमाए. इसी दौरान लियाम ने पारी के 16वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बॉल पर यह छक्का जड़ा था. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने बायां पैर हटाते हुए बॉल को ओवर डीप स्क्वेयर लेग की तरफ भेज दिया. बॉल ने 117 मीटर की दूरी तय की और सीधे स्टैंड में जाकर गिरी.
2022 सीजन में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले प्लेयर
लियाम लिविंगस्टोन – 117 मीटर
डेवॉल्ड ब्रेविस – 112 मीटर
लियाम लिविंगस्टोन – 108 मीटर
जोस बटलर – 107 मीटर
लियाम लिविंगस्टोन – 106 मीटर
545 total views, 2 views today