• January 22, 2022

भाजपा छोड़ने पर छलका मनोहर पर्रिकर के बेटे का दर्द, कहा…

भाजपा छोड़ने पर छलका मनोहर पर्रिकर के बेटे का दर्द, कहा…

नई दिल्ली। गोवा के पूर्व सीएम व देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के पुत्र उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) का दर्द आज जुबां पर आ ही गया। शनिवार को उन्होंने कहा कि BJP छोड़ने का फैसला करना उनके लिए कठिन फैसला था। उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने कहा कि यदि किसी अच्छे प्रत्याशी को पणजी सीट से भाजपा टिकट दे तो वह निर्दलीय प्रत्याशी बतौर चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले सकते हैं।

दिवंगत मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के पुत्र उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने हाल ही में भाजपा छोड़ दी है और गोवा की पणजी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्हें भाजपा ने टिकट देने से इनकार कर दिया था, जबकि पणजी सीट उनके पिता की परंपरागत विधानसभा सीट रही है।

स्व. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) ने दो दशक से ज्यादा समय तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। भाजपा द्वारा टिकट देने से इनकार करने के बाद उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में पणजी से निर्दलीय प्रत्याशी बतौर चुनाव लड़ने का एलान किया है।

Spread the love