• December 27, 2022

कोरोना से निपटने के लिए देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल जारी

कोरोना से निपटने के लिए देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल जारी

इंटरनेट डेस्क। चीन, जापान, अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना संक्रमण खौफनाक रूप ले चुका है. चीन में हालात बदतर हो गए हैं. अस्पताल मरीजों से फुल हो गए हैं। अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर भारत सरकार भी चौकस है। केंद्र सरकार कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच, देशभर में आज सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल हो रही है।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन और सतर्क रहने का आग्रह किया है। मांडविया ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड गाइडलाइंस की नीति का पालन करने और संवेदनशील लोगों को सर्तकता डोज देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम निरंतर सामूहिक प्रयासों से ही संक्रमण से पार पा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल के जेपी जिला अस्पताल में 160 बेड कोविड के लिए डेडिकेट किए गए हैं. यहां कोविड वॉर्ड बनाया गया है. यह प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई भी एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर आए तो उसे सीधे कोविड वार्ड में ले जाया जाए. निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन के 150 जंबो सिलेंडर भी रिजर्व में रखे गए हैं. ऑक्सीजन के 3 प्लांट शुरू किए गए हैं. उनकी मॉनीटरिंग हो रही है.

बता दे की जम्मू के अलग-अलग अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई. यहां एमसीएच में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, मॉनीटर्स को परखा गया. इस दौरान एक व्यक्ति को बेड पर लेटाकर ये जांच की गई कि अगर जरूरत पड़ी तो कोविड के मरीजों के इलाज में कोई खामी न रहे. साथ ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का भी जायजा लिया गया.

 229 total views,  2 views today

Spread the love