- May 30, 2022
Monalisa Bikini Photos: तपती गर्मी में पूल किनारे बिकिनी में मोनालिसा, देखें हॉट तस्वीरें

मुंबई। एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब वो गोवा में बिताए अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं और उन्होंने इसे याद करते हुए पूल किनारे बैठे हुए अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें (Monalisa Latest Photos) शेयर की है.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) को बिकिनी में देखा जा सकता है. तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘जब यादें आपको हिट करती हैं. थ्रोबैक… मुझे वापस ले जाओ’. जैसे हैशटैग का भी एक्ट्रेस ने इस्तेमाल किया है.
फोटोज में मोनालिसा के लुक (Monalisa New look) को देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और वो उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं. एक यूजर द्वारा तो उन्हें ‘बिकिनी बेबो’ तक का नाम दे दिया गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जान लोगी क्या.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘अरे दादा हो दादा लागत बा जान जइबे करी’. इसी तरह से उनकी पोस्ट पर लोग कमेंट्स करने से नहीं थक रहे हैं.
1,157 total views, 6 views today