• March 15, 2023

नाटू-नाटू गाने का दुनिया में बजा डंका, अमेरिकी पुलिसवाले वालों ने किया डांस

नाटू-नाटू गाने का दुनिया में बजा डंका, अमेरिकी पुलिसवाले वालों ने किया डांस

इंटरनेट डेस्क। पहले गोल्डन ग्लोब और अब ऑस्कर में अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म RRR फेम नाटू- नाटू सांग पूरे दुनिया में तहलका मचा रही है. ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनियाभर के लोग नाटू-नाटू पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहे है. क्या देसी, क्या विदेशी हर कोई नाटू-नाटू गाना बजते ही लोग उसने फेमस डांस स्टेप्स करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक ऐसा वीडियो देखकर आप को हिन्दुस्तानी होने पर नाज होने लगेगा जब आप विदेशी पुलिसवालों को हिंदुस्तानी गाने पर देखेंगे थिरकते.

 

बता दे की ट्विटर अकाउंट @Nenavat_Jagan पर शेयर एक वीडियो में ऑस्कर अवॉर्ड विनर नाटू- नाटू गाने पर अमेरिकी कॉप्स नाचते नजर आए तो भारतीयों का सिर फक्र से ऊंचा हो गया. हर हिन्दुस्तानी के लिए ये गौरव का पल था जब विदेशी धरती पर नाटू-नाटू की धूम मची. सोशल मीडिया पर अमेरिकी वर्दीधारियों करना नाटू-नाटू पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दे की सोशल मीडिया का सोशल मीडिया पर अमेरिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वर्दीधारी पुलिस वाले फिल्म RRR फेम नाटू- नाटू गाने पर थिरकते नज़र आ रहे हैं. वीडियो से पता चल रहा है कि माहौल होली का है जहाँ हिंदुस्तानियों को होली में के रंग बिरंगे देखकर पुलिस वाले भी उनके साथ हिन्दुस्तानी त्योहार में न सिर्फ शरीक हुए बल्कि ऑस्कर जीतकर दुनिया में अपना डंका बजाने वाले हिंदुस्तानी गाने नाटू-नाटू पर डांस स्टेप भी करते नजर आए. इस दौरान अमेरिकी पुलिस वालों के चेहरे पर भी गजब का उत्साह और खुशी नजर आ रही थी.

 294 total views,  2 views today

Spread the love