- June 9, 2022
Nayanthara Wedding: कोरोना से रिकवर हुए किंग खान, नयनतारा की शादी में पहुंचे, फोटो वायरल
मुंबई। साउथ की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के लिए 9 जून का दिन बेहद स्पेशल है. ये वो तारीख है जब नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी जिंदगी के प्यार विग्नेश शिवन को अपना हमसफर बनाया. नयनतारा औरे विग्नेश की शादी हो गई है. महाबलीपुरम में हुई इस शाही शादी में साउथ के बड़े सितारों ने मौजूदगी दर्ज कराई. अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फोटो भी सामने आ गई है. हाल ही में कोविड पॉजिटिव हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. शाहरुख खान रिकवर होने के बाद फिल्म जवान की को-एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की शादी अटेंड करने चेन्नई पहुंचे. वेडिंग वेन्यू में पहुंचने से पहले किंग खान की फोटो सामने आई है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मैनेजर ने सोशल मीडिया पर एक्टर संग फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में किंग खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं.
एक्टर ने बेज कलर की जैकेट को व्हाइट शर्ट और डार्क कलर के ट्राउजर के साथ टीमअप किया है. सनग्लासेज पहन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का टशन देखने लायक है. वे अपनी मैनेजर पूजा डडलानी और फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली संग नयनतारा की शादी अटेंड करेंगे. जैसे ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तस्वीर सामने आई फैंस का मानो दिन ही बन गया. किंग खान के लुक को फैंस ने डैपर, रॉयल और चार्मिंग बताया है. यूजर्स फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. शाहरुख और नयनतारा पहली बार फिल्म जवान में स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
बात करें नयनतारा (Nayanthara) की शादी की तो 10 जून को कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा. शादी की फोटोज को काफी प्राइवेट रखा गया है. चर्चा है कि वेडिंग वेन्यू में फोन ले जाने की मनाही है. कपल की शादी का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी में रजनीकांत, मोहन राजा, बोनी कपूर, अजित कुमार, केएस रविकुमार, विजय सेथुपथी, कार्थी जैसे तमाम सितारे न्यूलीवेड कपल को बधाई देने पहुंचे. वेडिंग मीडिया फ्री रखी गई है. हमारी तरफ से भी न्यूलीवेड नयनतारा-विग्नेश शिवन को ढेरों बधाई.
633 total views, 2 views today