- February 17, 2022
ND vs WI: जब मैदान पर भड़के कैप्टन रोहित शर्मा, वाइड किधर दे रहा है यार!

स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. सिर्फ 158 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट से इस मुकाबले को जीता. टीम इंडिया जब फील्डिंग कर रही थी, उस वक्त रिव्यू को लेकर कन्फ्यूजन हुआ था. इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंपायर के एक फैसले पर हैरान रह गए, रोहित का यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने ही अंदाज में बोल पड़े, ‘ये वाइड किधर दे रहा है यार’.
— Maqbool (@im_maqbool) February 16, 2022
दरअसल, रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की बॉल पर चेज़ के पास बॉल निकली, तब अपील हुई और टीम इंडिया रिव्यू लेने के लिए तैयार थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे ही रिव्यू लेने जाने लगे तभी अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया, ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मुंह से ये शब्द निकले. हालांकि, बाद में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा था क्योंकि रिप्ले में दिखा था कि बॉल बल्लेबाज के पैड से टच हुई थी. टीम इंडिया को रिव्यू के बाद भी विकेट तो नहीं मिला था, लेकिन अंपायर को वाइड बॉल भी वापस लेनी पड़ी थी.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब DRS लिया तो काफी कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई थी, ऐसे में उन्हें अंपायर से पूछना पड़ा कि क्या उनका रिव्यू काउंट होगा. वैसे टीम इंडिया के इस रिव्यू को माना गया था, क्योंकि अंपायर तो पहले ही वाइड दे चुके थे. अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की थी, वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 157 रन ही बना पाई. जवाब में भारत को शानदार शुरुआत मिली, खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 40 रनों की तेज पारी खेली. टीम इंडिया ने अंत में 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.