- October 20, 2022
वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पड़ोसी राहुल गिरफ्तार, उकसाने का लगा है आरोप
इंटरनेट डेस्क। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar ) सुसाइड मालमे में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में राहुल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को इंदौर से गिरफ्तार किया है। बता दें 29 साल की टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar ) ने रविवार को इंदौर शहर स्थित अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। ये आरोपी वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar ) के पड़ोसी दंपति राहुल नवलानी और पत्नी दिशा हैं। राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पेशे से बिजनेसमैन राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को इंदौर से ही गिरफ्तार किया गया है। बता दें वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar ) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राहुल नवलानी (Rahul Navlani) और उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस को वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar ) का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर बताया है कि वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar ) गहरे तनाव में थीं और उनका पड़ोसी राहुल नवलानी (Rahul Navlani) उन्हें परेशान कर रहा था। राहुल एक बिजनेस मैन है। वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar )के आत्महत्या के बाद से ही राहुल फरार चल रहा था। पुलिस ने राहुल नवलानी (Rahul Navlani) की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ था और इस आरोपी की जानकारी देने वाले पर पांच हजार का इनाम भी रखा था।
444 total views, 2 views today