• November 29, 2022

लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर NIA की रेड, गैंगस्टर के करीबियों पर छापेमारी

लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर NIA की रेड, गैंगस्टर के करीबियों पर छापेमारी

इंटरनेट डेस्क। गैंगस्टर्स -टेरर फंडिंग मामले में NIA का बड़ा एक्शन लिया है. एजेंसी ने दिल्ली-NCR, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत दूसरे राज्यों में 20 जगहों छापेमारी की. NIA ने लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया समेत आधा दर्जन गैंगस्टर्स से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की. सूत्रों के मुताबिक आपको बता दे की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), नीरज बवाना और दूसरे गैंगस्टर्स से जुड़े कई दूसरे गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे, जिनके घरों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड मारी गई.

सूत्रों के अनुसार आपको बता दे की सभी गैंगस्टर्स के तार विदेश से भी जुड़े हैं. भारत में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और बवाना गैंग के नाम पर टेरर फंडिंग भी काफी हो रही है. इस बार की जानकारी लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना (Neeraj Bawana) से पूछताछ में मिली है. यह इस मामले में NIA की तीसरी रेड थी. इससे पहले दो राउंड की छापेमारी में 102 जगहों पर खोजबीन की गई थी.

NIA, पाकिस्तान-ISIS और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स इक्कठा कर चुकी है. अब तक जितने भी गैंगस्टर को UAPA में अरेस्ट किया गया है, उनसे पूछताछ के आधार पर इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि कैसे गैंगस्टर का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.

 301 total views,  2 views today

Spread the love