• February 12, 2023

नोरा फतेही कर रही थीं मेकअप, चोरी-छुपे कपिल शर्मा ने की ये हरकत, देखें VIDEO

नोरा फतेही कर रही थीं मेकअप, चोरी-छुपे कपिल शर्मा ने की ये हरकत, देखें VIDEO

इंटरनेट डेस्क। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इस हफ्ते भी खास मेहमान पहुंचने वाले हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नोरा फतेही (Nora Fatehi) कपिल शर्मा शो में पहुंचेंगी. लिहाजा मस्ती और धमाल खूब होने वाला है. लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की चोरी साफ-साफ पकड़ में आ गई है. इस वीडियो में कपिल नोरा फतेही (Nora Fatehi) को चोरी छिपे एक टक देखते ही जा रहे हैं और हसीना मेकअप में बिजी हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

मजेदार बात ये है कि इस वीडियो को खुद कपिल ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जो शो के सेट की ही है. इसमे नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोफे पर बैठकर मेकअप करती दिख रही हैं तो उनके पीछे खड़े कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उन्हें चोरी-चोरी देख रहे हैं. वो शीशे में से नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर नजरे गड़ाए बैठे हैं और इधर-उधर आते जाते सिर्फ नोरा फतेही (Nora Fatehi) को ही निहार रहे हैं.

जैसे ही वीडियो सामने आई तो लोगों के मजेदार कमेंट भी इस पर आ गए. एक यूजर ने लिखा- ‘ऐसी नजरों से मत देख पगले अब कुछ नहीं होने वाला.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई घर भी जाना है याद है ना’. वहीं एक और ने लिखा- पाजी गिन्नी भाभी का भी ध्यान रखना.

 316 total views,  2 views today

Spread the love