• November 24, 2023

चाकसू में प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस व भाजपा ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

चाकसू में प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस व भाजपा ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

चाकसू। गुरुवार का चुनाव में प्रचार का अंतिम दिन रहा इस दौरान कांग्रेस व भाजपा ने अपने- अपने कार्यलय से डीजे के साथ मुख्य बाजार से रेलिया निकाली इस दोरान पूरा बाजार झंडों , बेनर व पोस्टर से सजा नजर आया । बाजार में कांग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी व भाजपा के रामवतार बेरवा का व्यापारियों ने अपने -,अपने अंदाज में स्वागत सत्कार किया । वही दोनो पार्टियों के समर्थक रैली में आई भीड़ से जीत का कयास लगाते नजर आए । दोपहर 1 बजे के करीब भाजपा प्रत्याशी रामवतार बेरवा ने अपने कार्यलय से हजारों से समर्थकों के साथ मुख्य बाजार से रैली निकाली जिससे बाजार पूरा खचाखच भर गया कार्यकर्ता डीजे की धुंन पर थिरकते जा रहे हे दुकानदारो की ओर से माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया बाद में रैली कार्यलय में पहुंचकर सभा मे प्रवर्तित हो गई जंहा प्रत्याशी बेरवा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया और रैली की सफलता के लिये धन्यवाद दिया ।

कांग्रेस की रैली से बाजार में रौनक
——-
गुरुवार को दोपहर 3 के करीब कांग्रेस की रैली प्रधान कार्यलय से रवाना हुई जिसमें आगे बाइक रैली निकाली गई जिसमें युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई व जमकर आतिश बाजी हुई प्रत्याक्षी वेदप्रकाश सोलंकी को व्यापरियों ने फूल मालाओं से लाद दिया । रैली में चल रहे डीजे पर महिलाओं सहित कई कार्यकता नाचते हुए नजर आए जिससे विशेष उत्साह बनता रहा । बाजार में रैली के दौरान भारी भीड़ नजर आयी जिससे कई लोगो को आगे जाने के लिये गली व मोहल्लों से जा रहे रास्तो से गुजरना पड़ा भीड़ का आलम यह था कि खुली जीप में चल रहे सोलंकी को दुकानदारो के स्वागत सत्कार के लिये निचे उतकर पैदल ही चलना पड़ा । कांग्रेस की रैली इंदिरा बाजार , गोदामों , सब्जी मंडी , फाँसी मार्किट , फागी चोराये होते हुए बड़े बालाजी स्थित कार्यालय पहुंची जंहा सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सोलंकी ने कहा कि आज जिस तरह आपने उत्साह दिखाया है यह 25 नवम्बर को भी इस तरह नजर आना चाहिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने -,अपने बूथों पर कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना है रैली में आने पर सभी को धन्यवाद दिया ।

आरएलपी के खोलिया पहले ही कर चुके शक्ति प्रदर्शन
—-
आरएलपी के खोलिया पहले ही मुख्य बाजार में लोगो से जनसंपर्क कर शक्ति प्रदर्शन कर चुके है उन्होंने पूर्व विधायक प्रमिला कुंडेरा के साथ गुरुवार को विधानसभा की दर्जनों पँचयतो में जनसम्पर्क किया और जवान, किसान व विकास के नाम पर मत मांगे इनका भी जगह -जगह स्वागत हुआ । गोरतलब है आरएलपी कि प्रत्याक्षी विकेश खोलिया के जनसम्पर्क से यंहा पर मुकाबला त्रिकोत्मक नजर आ रहा है ।

रैली में उमड़ी भीड़ से लोग लगा रहे जीत का अंदाजा

गुरुवार को कॉंग्रेस व भाजपा की रैली निकाली और उसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आई भीड़ से दोनो पार्टी के समर्थक जीत का अंदाजा लगा रहे थे शाम को कार्यलय पर जातिगत वोटो से जीत का समीकरण लगाते नजर आए ।

प्रचार खत्म अब घर-,घर जनसंपर्क

गुरुवार की शाम को प्रचार का का वक्त खत्म हो गया है अब प्रत्याक्षी घर- घर जाकर जनता से जनसम्पर्क करेंगे और 25 तारीख को मतदान होगा 3 दिसम्बर को परिणाम घोषित होगा चाकसू विधानसभा की ईवीएम मशीनें जयपुर कॉमर्स कॉलेज में जमा होगी और यही पर गिनती होगी ।

 81 total views,  2 views today

Spread the love