• February 22, 2023

PAK महिला विकेटकीपर को गुस्सा करना पड़ा महंगा, अंपायर ने लगा दी ये पेनल्टी, Video

PAK महिला विकेटकीपर को गुस्सा करना पड़ा महंगा, अंपायर ने लगा दी ये  पेनल्टी, Video

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान पुरूष क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है जिसके साथ लाइव मैच में कुछ ऐसी घटनाएं घटती है जिसे देखकर फैन्स अपने पेट को पकड़ लेते हैं. खासकर पाकिस्तानी खिलाड़ी लाइव मैच के दौरान ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ के तहत कई दफा रन आउट होते हुए देखे गए हैं. लेकिन अब महिला पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Women Pakistan CrickeT team) के साथ भी कॉमेडी ऑफ एरर्स’ (Comedy of Errors) के नजारे देखने को मिल रहे हैं. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर सिदरा नवाज़ (Sidra Nawaz) से एक ऐसी चूक हो गई जिसके कारण पाकिस्तानी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर जुर्माना लगाया गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हुआ ये कि 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर बल्लेबाज ने थर्ड मैन की ओर शॉट मारकर 2 रन चुरा लिया. वहीं, फाइन लेग पर खड़ीं फील्डर गेंद को पकड़कर विकेटकीपर की ओर फेंका, लेकिन विकेटकीपर सिदरा अपने फील्डर से काफी नराज थीं जिसके काऱण उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से न पकड़कर अपने साथी प्लेयर को डांट लगाना ज्यादा सही समझा. जिससे गेंद उनके हाथ से छिटककर मैदान पर पड़ी विकेटकीपिंग ग्लव्स पर जाकर गिरी, जिससे अंपायर ने 5 रन की पेनल्टी पाकिस्तानी टीम पर लगा दिया.

क्या कहता है नियम

आईसीसी के नियम के अनुसार यदि फील्डिंग कर रही टीम के विकेटकीपर का ग्लव्स मैदान पर रखा हुआ है और गेंद उससे टकराती है तो इस स्थिती में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन मिलते हैं.

 219 total views,  4 views today

Spread the love