• January 12, 2023

PAK vs NZ: पाक खिलाड़ी के थ्रो से चोटिल हुए अंपायर अलीम डार, गुस्से से फेंक दी बॉलर की जर्सी- Video

PAK vs NZ: पाक खिलाड़ी के थ्रो से चोटिल हुए अंपायर अलीम डार, गुस्से से फेंक दी बॉलर की जर्सी- Video

इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ( NZ vs PAK 2nd ODI) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच की तो इस बार पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 79 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 261 रन का स्कोर खड़ा किया. कीवी टीम की ओर से डेवॉन कोन्वे ने शानदार 101 रन की पारी खेली, वहीं, कप्तान विलियमसन शतक से चूक गए और 85 रन बनाकर आउट हुए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)


इसके बाद पाकिस्तान के लिए सिर्फ बाबर ने 79 रन बनाए. पाकिस्तान की पूरी टीम 182 रन पर ऑलआउट हो गई. कीवी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, अनुभवी टिम साउदी को 2 और ईश सोढ़ी भी 2 विकेट लेने में सफल रहे. इस मैच में जहां कॉन्वे और नसीम शाह ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने खूब सुर्खियां बटोरी।

दरअसल, न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा फेंका गया थ्रो अंपायर को लग गया जिससे अंपायर भड़क गए और खिलाड़ी की टी-शर्ट को फेंकते हुए भी नजर आए. अमूमन क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी गुस्सा होते हुए नजर आते हैं जिसके बाद अंपायर खिलाड़ियों के गुस्से को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन इस मैच के दौरान अंपायर गुस्सा हो गए फिर खिलाड़ियों को उनके गुस्से को शांत करना पड़ा.

 204 total views,  2 views today

Spread the love