• October 28, 2022

PAK ZIM T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे की तारीफ कर बुरा फंसे कामराम अकमल, फैन्स बोले- ये सांप है

PAK ZIM T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे की तारीफ कर बुरा फंसे कामराम अकमल, फैन्स बोले- ये सांप है

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में गुरुवार को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ करीबी मैच 4 विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी गेंद पर एक रन से हार का स्वाद चखा। बता दे की इस हार के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी की क्लास लगाई है, लेकिन कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने जो ट्वीट किया, वह सबसे हटकर था। कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने जीत का जश्न मनाते हुए जिम्बाब्वे टीम का VIDEO शेयर कर उनकी तारीफ की। फिर क्या था, क्रिकेट फैन्स इसके बाद जमकर उन्हें ट्रोल करने लगे।

बता दे की कामरान अकमल (Kamran Akmal) अपनी खराब अंग्रेजी को लेकर पहले भी ट्रोल हो चुके हैं और फैन्स ने लिखा कि मैच खत्म होने के दो घंटे बाद उन्होंने ट्वीट इसलिए किया, क्योंकि दो घंटे तक वह अपनी अंग्रेजी ही चेक कर रहे थे। वहीं एक फैन ने तो उन्हें सांप ही कह डाला।

 

बता दे की पाकिस्तान गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 130 रनों पर ही रोक दिया था, लेकिन जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना पाई और इस तरह से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद से हो गए हैं।

 375 total views,  2 views today

Spread the love