• October 3, 2022

पाकिस्तान ने गंवाई सीरीज, शोएब अख्तर ने दिया ये बड़ा बयान

पाकिस्तान ने गंवाई सीरीज, शोएब अख्तर ने दिया ये बड़ा बयान

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की होम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-3 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का निर्णायक मैच 2 अक्टूबर को खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने बड़ी ही आसानी से 67 रनो से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की यह दुर्दशा देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जमकर अपना गुस्सा निकाला। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तो यहां तक कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहले राउंड में ही बाहर ना हो जाए। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं, मुझे डर है कि यह पाकिस्तानी टीम पहले ही राउंड में वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘पाकस्तिान का मिडिल ऑर्डर अच्छा नहीं है। अगर टीम के सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं करते तो मिडिल ऑर्डर दबाव में आ जाता है।

अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो यह टूर्नामेंट में जाने का तरीका नहीं है। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने इसलिए सकलैन मुश्ताक और अन्य की आलोचना करते हुए कहा था कि अपने मिडिल ऑर्डर बैटिंग को ठीक करो। वे कुछ कारणों से सुन नहीं रहे। पाकिस्तान को खराब प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत निराशाजनक है।’ उन्होंने कहा कि यहां से चीजें भयावह लग रही हैं और मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होंगी।

 

बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हर मैच में जीत नहीं दिला सकते। हारिस राउफ (Haris Rauf) ने अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे गेंदबाजों को भी आगे आने की जरूरत है। अख्तर ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘उम्मीद है वे एक-दो चीजें सीखेंगे। मेरा वीडियो देखेंगे और सुधार करेंगे।’ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 210 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में बाबर की टीम 142 रन ही बना सकी। इसी के साथ 17 साल बाद पाकिस्तान आई इंग्लैंड ने सात मैचों की सीरीज 4-3 से जीत ली।

 401 total views,  2 views today

Spread the love