- January 6, 2022
पाकिस्तानी सांसद ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर किया गजब डांस, देखें VIDEO

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन (Amir Liaquat Hussain) ने टिप टिप बरसा पानी पर शानदार डांस किया है। वीडियो में दिख रहा है कि यह वीडियो किसी शादी या फिर किसी अन्य कार्यक्रम का है जिसमें उनके आसपास कुछ लोग और महिलाएं नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में आमिर लियाकत हुसैन (Amir Liaquat Hussain) के डांस स्टेप्स जोरदार हैं जो देखते ही बन रहे हैं।
Tip Tip Barsa Paani 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/0IBo4J4oqq
— Taimoor Zaman (@taimoorze) January 5, 2022
डांस की शुरुआत में उनके साथ कुछ महिलाएं भी डांस करती नजर आईं लेकिन आखिर में वे अकेले ही डांस करते नजर आए। इस दौरान उनके आसपास के लोग उनके लिए तालियां और सीटियां बजाते नजर आए। लोग उनको चीयर भी कर रहे हैं जबकि कुछ लोग उनके शानदार डांस को रिकॉर्ड करते भी नजर आए।
रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की आमिर लियाकत हुसैन (Amir Liaquat Hussain) पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी से सांसद हैं और वे नेशनल असेंबली में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का प्रतिनिधित्व करते हैं। आमिर लियाकत हुसैन एक टीवी होस्ट भी हैं। उनका पहले भी डांस VIDEO वायरल हो चुका है जिसमें वे नागिन डांस करते नजर आए थे। फिलहाल यहां देखें वायरल वीडियो..
373 total views, 2 views today