- February 2, 2022
Palak Tiwari ने वरुण धवन के साथ मिलकर किया जबरदस्त डांस, देखें Video

मुंबई। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी Palak Tiwari इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हार्डी संधू के साथ ‘बिजली’ गाने से डेब्यू करने के बाद पलक ‘बिजली गर्ल’ के नाम से ही फेमस हो गई हैं. पलक का सोशल मीडिया पर एक नया VIDEO सामने आया है, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ डांस करती हुई देखी जा रही हैं. पलक तिवारी (Palak Tiwari) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का ये डांस VIDEO किसी सेट का लग रहा है, जिसे देख कर कयास लगाए जाने लगे हैं कि दोनों जल्द ही किसी गाने या फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं.
पलक तिवारी (Palak Tiwari) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के इस VIDEO को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप पलक तिवारी (Palak Tiwari) को रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में देख सकते हैं, जिसमें वे काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) भी कैजुअल जैकेट और जींस में बहुत कूल दिख रहे हैं. VIDEO में दोनों साथ में डांस के एक जैसे मैचिंग स्टेप्स कर रहे हैं. इस VIDEO में पलक तिवारी (Palak Tiwari) और वरुण धवन (Varun Dhawan) को एक साथ देखकर यकीनन दोनों के फैन्स बहुत एक्साइटेड हो गए हैं.
VIDEO के सामने आने के बाद लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी देने शुरू कर दिए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं. फिल्म या वेब में दोनों का पेअर अच्छा लगेगा”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “कोई मूवी आ रही है क्या?”. एक और यूजर लिखते हैं, “ये तो फ्री में हीरोइन बन गई”. इस तरह के ढेरों कमेंट्स Palak Tiwari और Varun Dhawan की पोस्ट पर आ रहे हैं.