- January 25, 2022
नर्स का डांस थेरेपी देख लकवा मरीज थिरकने लगा, देखें VIDEO

नई दिल्ली। डॉक्टर जिन्हें भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। भगवान तो हमें एक बार जीवन देता है, पर डॉक्टर हमारे अमूल्य जान को बार-बार बचाता है। डॉक्टर्स को हमेशा भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. आखिर जब व्यक्ति का जीवन खतरे में होता है तो यही डॉक्टर्स सबसे पहले उन्हें जीवन जीने की उम्मीद देते हैं. जहां डॉक्टर्स इलाज करते हैं, वहीं अगर मरीज अस्पताल में एडमिट है तो उसकी छोटी-बड़ी सुविधाओं का ध्यान नर्स रखती है.
Nurses are truly the backbone of our medical fraternity. Too often we underestimate the power of a touch, a smile, a kind word, a listening ear, an honest accomplishment or the smallest act of caring, all of which have the potential to turn a life around. https://t.co/agj1axWjhi
— Dr Neelam Tewari (@neelamtewari) January 24, 2022
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा VIDEO वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि मरीज को ठीक करने में डॉक्टर्स और नर्स का कितना बड़ा योगदान होता है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सोशल वर्कर नंदिनी वेंकटाद्रि ने एक बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को एक अस्पताल में कैद किया गया. जहां एक नर्स लकवाग्रस्त मरीज को थेरेपी देती नजर आई. वो भी डांस के जरिये.
बता दे की नर्स अपने परलैटिक पेशेंट को फिजियोथेरेपी के जरिये एक्सरसाइज करवा रही थी इसके लिए उसने तेज वॉल्यूम में गाना चलाया और उसी पर खुद डांस करने लगी. नर्स को डांस करता मरीज भी थिरकने लगा. पेशेंट बेड पर लेटे-लेटे ही डांस कर रहा था. जो पेशेंट अपनी बॉडी नहीं मूव कर पाता, वो काफी ख़ुशी के साथ अपने हाथों को हिला रहा था. पेशेंट की ख़ुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी. नर्स द्वारा इस अनोखे अंदाज में थेरेपी देने का वीडियो लोगों के दिल को छू गया