• November 21, 2023

चाकसू में कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी के समर्थन में पायलट हेलीकॉप्टर से पहुंचे , उमड़ा जनसैलाब

चाकसू में कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी के समर्थन में पायलट हेलीकॉप्टर से पहुंचे ,  उमड़ा जनसैलाब

चाकसू। चाकसू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के समर्थन में विशाल जनसभा लेने आए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हेलीकॉप्टर द्वारा चाकसू पहुंचे। जहां चाकसू में विशाल जनसमूह उनके इंतजार में खड़ा था।चाकसू के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को जिताने के लिए संकल्पित जनसमूह ने इकट्ठा होकर हजारों की संख्या बल से यह जता दिया कि चाकसू में कांग्रेस प्रत्याशी विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को लेट टिकिट मिलने व कम समय के प्रचार में भी उनके पक्ष में सुनामी लहर जैसा वातावरण बन गया है।इस दौरान विशाल जनसभा के जनसमूह को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा वाले प्रचार कर रहे हैं हमारे पास डबल इंजन हैं। हिमाचल प्रदेश में इनका एक इंजन सीज हो गया। कर्नाटक में इनका एक इंजन सीज हो गया। राजस्थान में साथ दो दिल्ली वाला इंजन भी सीज कर देंगे।

उन्होंने कहा कि तीन काले कानून बनाए किसानों के खिलाफ। फौज की भर्ती खत्म कर अग्निवीर चालू कर दिया। 19 से 20 साल का नौजवान भर्ती होगा। चार साल की नौकरी के बाद घर चला जाएगा।सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी के समर्थन में हजरत शाह जलाल बाबा की दरगाह मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसे सम्बंधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे इस दौरान लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा जिससे सभा स्थल भी छोटा पड़ गया । वही पायलट का 51 जेसीबी व 51 किलो की माला से भव्य स्वागत किया गया युवाओं ने पायलट आईलवयू के नारे भी लगाए । पायलट के पहले प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी ने जनता से विकास के नाम पर वोट मांगे ओर कहा चाकसू में 20 साल में जो विकास नही हुए आज 5 साल में मैने 36 कोमो को साथ लेकर करके दिखाए मेरे समाज के 3 पार्षद नगरपालिका में जीत कर आये थे और सामने भाजपा से प्रत्याशी भी मेरे समाज का ही था लेकिन मेने जाती पाती से ऊंचा उठकर कमलेश बेरवा को बिना बहुमत के होते हुए भी चेयरमैन बनवाया । चाकसू में 4 सरकारी महाविद्यालय , आरटीओ ऑफिस , कोटखावदा को तहसील में क्रोमन्न्त , व शिक्षा , बिजली , पानी का समुचित व्यवस्था करवाई मेने चाकसू में जो दलाली का सिस्टम था उसे बन्द कर जनता से सीधा सम्बंध रखा ।

 

जो सरकारी कर्मचारी किसी भी धर्म के हो और बिना पार्टी के भेदभाव किये उन्हें चाकसू लाया अब मेरा सपना है जो छात्र रोजगार के लिये कोचिंग जयपुर में करते है उन्हें अब जयपुर नही जाना होगा उन्ही कोचिंग की व्यवस्था हर पंचायत मुख्यालय पर निशुल्क की जाएगी जिससे आपके नजरो के सामने आपके बच्चे व बच्चियां यंही कोचिंग कर सरकारी नोकरी मिल सकेगी।वही विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की कथनी व करनी को देख लिया यही वजह है आपके आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश , कर्नाटक में इनका डबल इंजन सीज हो गया है और अब राजस्थान सहित कई राज्यो व दिल्ली में भी इनका डबल इंजन सीज होने वाला है आज इन्होंन नोटबन्दी , जीएसटी , व अग्निवीर के नाम पर देश की जनता को परेशान करके रख दिया है इनके पास विकास नाम की कोई चीज नही है जब भी इनसे विकास की बात करते तो यह मंदिर -मस्जिद की बात करने लग जाते है । राजस्थान में 30 साल का इतिहास इस बार टूटने जा रहा है और कांग्रेस की सरकार रिपीट होने जा रही है आपका प्रत्याशी सोलंकी मजबूत नेता है इसे काम करने व कराने की पूरी अटकलें है इसने आपके क्षेत्र का बहुत विकास करवाया है बचे हुए कार्यो को करवाने के लिये इन्हें मेरे साथ दुबारा जीताकर विधानसभा में पहुंचो यह छात्र वर्ग से ही संघर्ष करता आया है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी की नीतियां बनाई। देश के हवाई अड्डे, रेलवे लाइन, कोयले की खदानें, बिजली घरों निजी हाथों में दे दिया।भाजपा की नीयत क्या है, लोगों को बांट कर रखो। मंहगाई आसमान छू जाए, पेट्रोल-डीजल देशी घी से महंगा हो जाए, सिलेंडर 1100 रुपए का हो जाए। भाजपा के नेताओं से पूछो, मंहगाई और बेरोजगारी क्यों बढ़ गई तो हिंदुस्तान-पाकिस्तान। आप पूछो खाद-बीज महंगा क्यों हो गया तो मंदिर और मस्जिद करते हैं। कोई भी मुद्दा हो घूम फिर कर मंदिर-मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान पर आ जाते हैं।वही वेदप्रकाशसोलंकी का नाम लेते हुए पायलट ने कहा कि हमने साथ में कई संघर्ष किए। लाठियां खाई, खून पसीना बहाया है। वसुंधरा सरकार के घोटाले उजागर किए। इस दौरान सभा में मौजूद लोगों ने आई लव यू सचिन पायलट के नारे लगाए तो सचिन ने कहा कि ऐसे माहौल बनाने से काम नहीं चलेगा।

 

वोट की गिनती बटन से होती है, इस लिए हाथ के निशान वाले बटन को दबाना होगा ।वही आगे कहा कि विधायक सोलंकी ने क्षेत्र में वह अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए हैं जो आज तक किसी ने नहीं करवाए और आने वाले समय में भी व ऐसा विकास करवाएंगे जो आपने कभी सोचा नहीं होगा, वही कोरोना काल में सब नेता घरों में छुपे हुए थे इन्होंने आपके बीच रहकर जनसेवा की है, उन्हें इस बार हजारों वोटों से जिताएं और हम दोनों को एक साथ विधानसभा में भेजे, वही कहा की इस चाकसू की अपार जनसभा की महक पूरे राजस्थान में जाएगी। अवसर पर चाकसू कांग्रेस के प्रत्याशी विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने हजारों की जनसंख्या में मौजूद जनता जनार्दन को साक्षी मानकर यह संकल्प लेकर घोषणा की है कि उनका जीना मरना अब सिर्फ चाकसू की जनता के लिए ही रहेगा। जीवन का एकमात्र उद्देश्य, लक्ष्य चाकसू की जन सेवा करना व चाकसू का विकास कराना ही होगा वही चाकसू को राजस्थान की सर्व सुविधा युक्त विधानसभा बनाएंगे जिससे पूरे देश में चाकसू का नाम रोशन हो। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी द्वारा सचिन पायलट को तलवार भेंट कर पायलट का स्वागत किया गया। वही वेदप्रकाश सोलंकी ने घोषणा करते हुए कहा कि अब एक ही मुद्दा है। बच्चों के भविष्य का मुद्दा। किसानों के बच्चों को कोचिंग सेंटरों पर मोटी फीस देनी पड़ती है। अब चाकसू की हर पंचायत पर निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा।इस दौरान सभा मे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये अमीन पठान , नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बेरवा , पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर , राजेन्द्र गुर्जर , ब्लॉक अध्यक्ष भरत लाल मीना , नगर अध्यक्ष केलाश शर्मा , सीताराम नेनिवाल , जोहरी लाल , नगरपालिका के पार्षद , चाकसू , माधोराजपुरा व कोटखावदा से पंचायत के सरपंच सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 78 total views,  2 views today

Spread the love