• December 3, 2022

IPL में फुटबॉल की तरह प्लेयर सब्स्टीट्यूशन, अब 11 नहीं इतने खिलाड़ी एक ही मैच में लेंगे हिस्सा

IPL में फुटबॉल की तरह प्लेयर सब्स्टीट्यूशन, अब 11 नहीं इतने खिलाड़ी एक ही मैच में लेंगे हिस्सा

इंटरनेट डेस्क। BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में एक अनोखा नियम लागू करने जा रहा है. इन नियम का नाम इंपैक्ट प्लेयर है. ये नियम क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल और बेसबॉल जैसे खेलों में पहले से लागू है, लेकिन IPL में पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा. टीमों को रणनीतिक लचीलापन प्रदान करने की अपनी कोशिश में इंपैक्ट प्लेयर शुरू करने के लिए तैयार है.

 

बता दे की इंपैक्ट प्लेयर नियम के तहत कप्तान मैच के दौरान प्लेइंग 11 के किसी खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता है. BCCI ने अक्टूबर में सैयद मुश्ताक अली टी20 (Syed Mushtaq Ali T20) टूर्नामेंट के दौरान इस नियम का परीक्षण किया था और राज्य की टीमों ने इस कदम का स्वागत किया था. इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक IPL संचालन समिति (GC) ने इस मामले पर गुरुवार शाम को चर्चा की थी. इंपैक्ट प्लेयर के संबंध में फ्रेंचाइजी को पहले ही सूचना दे दी गई है.

 

इंपैक्ट प्लेयर नियम के तहत एक टीम में 4 खिलाड़ियों का बदलाव कर सकती है, इस तरह के किसी भी विकल्प को हालांकि पारी के 14वें ओवर से पहले किया जायेगा. इसके तहत टीम में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल होने वाला खिलाड़ी अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी या नए बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी कर सकेगा. ये नियम मुकाबले को किसी टीम के पक्ष में करने के लिए जाना जाता है.

 254 total views,  4 views today

Spread the love