• February 24, 2023

PM मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित पहुंचे नागालैंड, दिया ये बयान

PM मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित पहुंचे नागालैंड, दिया ये बयान

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को नागालैंड के दीमापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Neiphiu Rio) ने उनका बेहद खास तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें एक भाला भेंट किया. दरअसल, नागालैंड के लोगों को अपने हथियारों बेहद पसंद होते हैं और वो इसलिए क्योंकि अतीत में उनका जीवन इन्हीं हथियारों पर टिका था. भाला और दाव नागाओं के सबसे खास हथियार हैं.

भाला पूरी तरह से लोहे का बना होता है और वे इसका इस्तेमाल शिकार और युद्ध के लिए करते हैं. बेहद खास अवसरों पर उपयोग किए जाने वाले भाले के शाफ्ट को बकरी के बालों से सजाया जाता है. पीएम मोदी इस दौरान मंच पर नागालैंड की पारंपरिक जनजातीय पोशाक में नजर आए. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दावा किया कि कांग्रेस पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल करती थी, जबकि BJP क्षेत्र के आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी’ मानती है और यहां शांति एवं विकास के लिए काम कर रही है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जोर देकर कहा कि BJP नीत राजग ने नगालैंड को चलाने के लिए तीन मंत्र अपनाए हैं- शांति, प्रगति और समृद्धि. उन्होंने कहा कि BJP ने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भ्रष्टाचार में एक बड़ी सेंध लगाई है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली से भेजा गया पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाता है.

 220 total views,  2 views today

Spread the love