- October 6, 2022
इस आरोप में IPL प्लेयर संदीप लामिछाने को पुलिस ने किया अरेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। नेपाल की टीम के पूर्व कप्तान और IPL खेल चुके संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को काठमांडू एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया है। उनको नेपाल पुलिस ने नाबालिग से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि, उन्होंने पहले ही आत्मसमर्पण करने की बात अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से की थी। संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को गुरुवार 6 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस को ये बताने की कोशिश की थी कि वे पूरी तरह से बेकसूर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल चुके संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वे बकसूर हैं और हर तरह की जांच के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा। उन्होंने इस पूरे मामले की पड़ताल दौरान अपने वकील को साथ रखने की अनुमति भी मांगी थी।
रिपोर्ट की मानें तो संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को रविवार को अदालत में पेश किया जा सकता है। नेपाल पुलिस इसकी तैयारी कर रही है। बता दें कि काठमांडू जिला न्यायालय ने बीते 23 अगस्त को संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के खिलाफ जांच के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन वे इससे पहले से ही अपने क्रिकेटिंग कमिटमेंट की वजह से देश से बाहर थे। वे अब तक 9 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।
357 total views, 2 views today