• July 21, 2022

Presidential election Result: देश को आज मिलेगा 15वां राष्ट्रपति, कुछ समय बाद शुरू होगी वोटों की गिनती

Presidential election Result: देश को आज मिलेगा 15वां राष्ट्रपति, कुछ समय बाद शुरू होगी वोटों की गिनती

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग हुई थी. नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. 18 जुलाई को हुई वोटिंग में संसद में बने बूथों में 728 वोट डाले गए. इनमें से 719 सांसद थे, जबकि 9 विधायकों को भी संसद भवन में वोटिंग की अनुमति मिली थी.

 

चर्चा है कि मुर्मू के पक्ष में काफी वोट पड़े हैं. अगर काउंटिंग में यह दावा सही निकला तो वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी. उधर, द्रौपदी मुर्मू के पैतृक स्थान ओडिशा के रायरंगपुर में तो जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. नतीजे आने के बाद मिठाइयां बांटी जाएंगी.

 

रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की रायरंगपुर में लड्डू बनने शुरू हो गए हैं. इतना ही नहीं जीत के बाद विजय जुलूस भी निकालने की तैयारियां की गई हैं. स्थानीय बीजेपी नेता तपन महांता ने बताया कि 20000 लड्डू बनाए जा रहे हैं. 100 बैनर भी बनाए गए हैं.

 

 

 322 total views,  2 views today

Spread the love