• October 7, 2022

हैदराबाद से पंजाब तक 35 ठिकानों पर रेड, केजरीवाल ने कसा ये तंज

हैदराबाद से पंजाब तक 35 ठिकानों पर रेड, केजरीवाल ने कसा ये तंज

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के शराब घोटाले में छापेमारी का सिलसिला जारी है. आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली समेत हैदराबाद और पंजाब में 35 ठिकानों पर छापेमारी की है. इससे पहले सितंबर महीने में ईडी की छापेमारी में अबतक शराब घोटाले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दे की ईडी की रेड पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केवल गंदी राजनीति के लिए अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया, “500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ख़िलाफ़ सबूत ढूंढ़ने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं.

अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”इससे पहले बीते 28 सितंबर को ईडी ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. ईडी की एफआईआर के मुताबिक, इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू द्वारा कथित तौर पर सिसोदिया के “करीबी सहयोगियों” को करोड़ों में कम से कम दो भुगतान किए गए थे, जो कथित रूप से आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में शामिल शराब व्यापारियों में से एक थे.

वहीं CBI की FIR में आरोप है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के एक कथित सहयोगी अर्जुन पांडे (Arjun Pandey) ने इंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कपंनी के पूर्व सीईओ विजय नायर (Vijay Nair) की ओर से समीर महेंद्रू से करीब 2-4 करोड़ रुपये नकद लिए थे. दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीते 27 सितंबर को CBI ने विजय नायर को गिरफ्तार किया था. वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व CEO हैं. उनके ठिकानों पर ईडी ने भी छापेमारी की थी. नायर को इस कथित घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है.

 392 total views,  2 views today

Spread the love