- February 14, 2022
आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा से लगाई न्याय की गुहार

जयपुर। जिला कलेक्ट्रैट पर अजमेर सिंह जाटव की हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे सदर थाना के गांव नेकपुर निवासी पीड़ित जाटव परिवार ने बीते दिन हाल ही में सरकार में राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बने बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा से जयपुर स्थित उनके आवास पर मिलकर मामले में न्याय की मांग की है।
खबर के चलते बता दें अजमेर सिंह हत्या मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कड़ी कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर पीड़ित परिवार जयपुर पहुंचकर अध्यक्ष बैरवा से मिला। कार्यवाही की इस मांग के मौंके पर समाज के अमित कुमार उन्देरिया रजौराखुर्द, विनोद कंचन, रामबीर लहरी, अजय कुमार, मांगीलाल, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।