• January 16, 2023

2023 ODI वर्ल्ड कप और 2024 T20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत!

2023 ODI वर्ल्ड कप और 2024 T20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत!

इंटरनेट डेस्क। पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई थीं, जिसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. वहीं, मैक्स हॉस्पिटल के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. फिलहाल, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज चल रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 18 महीनों का वक्त लगेगा. यानी, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आने वाले 18 महीनों तक क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखेंगे. इस तरह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी वह नहीं खेलेंगे. अगला टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में खेला जाएगा.

 

वहीं, इस साल वनडे वर्ल्ड कप के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेला जाएगा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा अप्रैल-मई में आईपीएल होना है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के कप्तान हैं, लेकिन इस बार वह IPL में नहीं दिखेंगे. हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कब तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, यह तो आने वाले वक्त में साफ हो पाएगा, लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जल्दी मैदान पर नहीं दिखने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को ठीक होने में कम से कम 18 महीने का वक्त लगेगा.

 208 total views,  2 views today

Spread the love