- January 12, 2023
Rohit Sharma के पास AB de Villiers को पछाड़ने का सुनहरा मौका, कहा…
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium in Pune) में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 67 रनों से मात दे दी। वहीं दूसरा मैच जीतकर टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इस मैच में जहां टीम की निगाहें जीत पर होगी वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) को पीछे छोड़ने पर होगी।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा दमदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 83 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर उनके वनडे में 236 मैचों में 9537 रन हो गए हैं। अगर वे दूसरे मैच में 41 रन बना लेते हैं तो वे वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ देंगे। एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के नाम इस फॉर्मेट में 9577 रन दर्ज हैं। एबी डी विलियर्स इस लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं। वहीं रोहित 18वें नंबर पर हैं।
1. सचिन तेंदुलकर – 18426 रन
2. कुमार संगाकारा- 14234 रन
3.रिकी पोंटिंग- 13704 रन
4.सनत जयसूर्या- 13430 रन
5.महेला जयवर्धने- 12650 रन
पहले वनडे मैच का लेखा जोखा
पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। ये उनके वनडे करियर का 45वां शतक है। विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में विराट कोहली ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 130 के करीब रहा। 50 प्रतिशत रन चौके और छक्के से आए। ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) 47वां वनडे अर्धशतक बनाकर आउट हुए।
335 total views, 2 views today