• January 25, 2022

RSMSSB Patwari Result 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इस तरह करे चेक

RSMSSB Patwari Result 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट,   इस तरह करे चेक

जयपुर। अधिनस्थ चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. 23 और 24 अक्टूबर को पटवार भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया. आपको बता दें कि विभाग के द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्ष 2021 में शुरू की गई थी. राजस्थान पटवारी परीक्षा के आधार पर लगभग 5610 पदों पर भर्ती की जाएगी. विभाग के द्वारा पहले 5378 पदों पर भर्ती की तैयारी की गई थी लेकिन बाद में राजस्थान पटवारी परीक्षा के पदों को बढ़ाकर 5610 कर दिया गया था .

 

https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर अब विजिट करते रहें. जहां पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर अपनी डिटेल्स एंटर कर रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकेंगें.

RSMSSB ने पटवारी भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ा दी है. इसके पहले जहां 5378 पदों पर नियुक्तियां होनी थी, अब इसे बढ़ाकर 5610 कर दिया गया है. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वही इसी महीने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी होने की संभावना है.

Spread the love