• March 27, 2023

Russia Nuclear NATO: बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने के फैसले पर भड़का नाटो

Russia Nuclear NATO: बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने के फैसले पर भड़का नाटो

इंटरनेट डेस्क। रूस ने अपने टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों को बेलारूस में तैनात करने की घोषणा की है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के इस ऐलान की नाटो ने आलोचना की है। NATO के एक प्रवक्ता ने कहा कि रूस की यह घोषणा खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शनिवार को कहा था कि टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों को बेलारूस में तैनात करने के लिए एक स्पेशल फैसिलिटी बनाई जा रही है। एक जुलाई तक यह बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस्कंदर मिसाइल को पहले ही तैनात किया जा चुका है।

नाटो के प्रवक्ता ओना लुंगेस्कु (Ona Lungescu) ने एक बयान में कहा, ‘हम सतर्क हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हमने रूस के परमाणु रुख में ऐसा कोई बदलाव नहीं देखा है, जिसके कारण हमें एडस्ट करना पड़े।’ रूसी राष्ट्रपति की चेतावनी नाटो के लिए समझी जा रही है। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि उसने अपने यूरोपीय सहयोगियों के क्षेत्रों में परमाणु हथियार तैनात किए हैं। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के नाटो के परमाणु बंटवारे को लुंगेस्कु ने पूरी तरह भ्रामक बताया।

पोलैंड से लगती है बेलारूस की सीमा

उन्होंने कहा, ‘नाटो सहयोगी अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के पूरे सम्मान के साथ काम करते हैं। रूस ने अपनी हथियार नियंत्रण प्रतिबद्धताओं को लगातार तोड़ा है। रूस को नियमों के अनुपालन पर लौटना चाहिए और नेक नीयत से काम करना चाहिए।’ बेलारूस पोलैंड के साथ सीमा साझा करता है। पुतिन ने कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि टैक्टिकल परमाणु हथियारों को उनके देश में तैनात किया जाए। पूरी दुनिया अब इस बात से चिंतित है कि कहीं बेलारूस से रूस एक नया हमला न कर दे।

 198 total views,  2 views today

Spread the love