- November 9, 2022
बेटे इब्राहिम को ड्रॉप करने पहुंचे सैफ अली खान, वीडियो देख यूजर्स बोले…
इंटरनेट डेस्क। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने बच्चों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ वो कई बार लंच पर जाते हुए दिखते हैं। जल्द ही इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। मंगलवार को मुंबई में सैफ और इब्राहिम साथ में दिखे। इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपने पिता से मिलने पहुंचे जिसके बाद दोनों नीचे दिखे। दोनों गले मिले और फिर इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपनी कार में बैठ गए। फैन्स उन्हें देखकर जुड़वा भाई कह रहे हैं।
View this post on Instagram
लुक्स की बात करें तो इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर्स पहना था। जबकि सैफ ने नेवी ब्लू टीशर्ट और पैंट पहना। इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखे जिसके बाद फैन्स ये कयास लगा लगे कि क्या उन्होंने किसी प्रोजेक्ट की वजह से इस लुक को अपनाया हुआ है। पिता-बेटे की इस जोड़ी को देखकर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा, किस एंगल से ये बाप बेटे लगते हैं। सैफ बुड्ढा ही नहीं होता और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इतनी जल्दी बड़ा हो गया। और दोनों बिल्कुल जुड़वा लग रहे हैं। एक फैन ने कहा, हूबहू एक जैसे लग रह हैं। एक ने कहा, जुड़वा भाई लग रहे हैं।
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी हैं। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी। वह एक्टिंग के क्षेत्र में जल्द डेब्यू करने वाले हैं।
410 total views, 2 views today