• March 21, 2023

सलमान खान को नहीं धमकियों का डर, दिया ये बयान!

सलमान खान को नहीं धमकियों का डर, दिया ये बयान!

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी. इसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई थी. लेकिन करीबियों की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) को किसी धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें जिंदगी को खुलकर जीना पसंद है. सलमान खान (Salman Khan) पर लंबे समय से खतरों के बादल मंडरा रहे हैं. 2019 में भी उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं हाल ही में उनके मैनेजर को एक ई-मेल आया, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) से बात करने को कहा गया. धमकी दी गई कि अगर एक्टर ने बात नहीं की तो बड़ा झटका दिया जाएगा. मैनेजर ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में कराई, जिसके बाद सलमान खान के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) के करीबी ने बताया कि एक्टर को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. करीबी ने कहा- ”सलमान इस धमकी को बेहद ही नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं. या शायद एक्टिंग कर रहे हैं ताकि उनके पेरेंट्स को परेशानी ना हो. हम साथ साथ हैं तरीके से रह रही इस फैमिली की खास बात ही यही है कि कोई भी इस डर को चेहरे पर नहीं आने दे रहा है. सलमान के पापा सलीम खान भी बेहद शांत दिख रहे हैं. लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साब रातों को सो नहीं पा रहे हैं.”

करीबी की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) इस कड़ी सुरक्षा के भी खिलाफ थे. करीबी ने कहा- ”सलमान खान (Salman Khan) को लगता है कि ऐसे करने से आप उस धमकी देने वाले को और अटेंशन दे रहे हो. जितना आप डर कर सुरक्षा का घेरा बढ़ाओगे, उतना वो अपने प्लान में सक्सेसफुल होगा. इसके अलावा, सलमान हमेशा खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं. वो कहते हैं- जो जब होना होगा, तब होगा. लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से उन्होंने अपने सारे बाहरी प्लान्स कट कर दिए हैं. लेकिन उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जो ईद पर रिलीज होनी है, उसके काम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.”

 288 total views,  2 views today

Spread the love