• February 10, 2023

12 गेंदों पर 60 रन मारते हुए जड़ा जबरदस्त शतक, बनाया T20 का सबसे बड़ा स्कोर

12 गेंदों पर 60 रन मारते हुए जड़ा जबरदस्त शतक, बनाया T20 का सबसे बड़ा स्कोर

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका की T20 लीग (T20 League of South Africa) में बल्लेबाज ने ऐसा जोर दिखाया, कि विरोधी खेमें हलचल सी मच गई. ऐसा लगा जैसे उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. और टूटा भी तभी तो विरोधियों को मैच में धूल चाटने पड़े. हम बात कर रहे हैं SA20 के दूसरे सेमीफाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और जोहाानिसबर्ग सुपर किंग्स (Sunrisers Eastern Cap vs Johannesburg Super Kings) के बीच हुई टक्कर की. इस मैच में सनराइजर्स की ओर से उसके कप्तान एडन मार्करम ने हाहाकारी शतक जड़ा.


मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cap) ने पहले बैटिंग की और इस मैच में एडन मार्करम (Aiden Markram) की एंट्री मैदान पर तब हुई जब उनकी टीम के 2 विकेट बस 10 रन पर गिर गए थे. क्रीज पर उतरकर मार्करम ने पहले तो पिच के मिजाज और हालात को भांपा, फिर शुरू हो गए और वो किया जो T20 में पहले कभी नहीं किया था. उन्होंने हाहाकारी शतक ठोकते हुए T20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया.एडन मार्करम (Aiden Markram) ने 58 गेंदों का सामना करते हुए पूरे 100 रन बनाए. 79 मिनट की इस धाकड़ पारी में 6 छक्के औक 6 चौके शामिल रहे. अब अगर चौके-छक्के का योग करेंगे तो आप पाएंगे कि 60 रन तो मार्करम ने सिर्फ 12 गेंदों पर ही विस्फोटक शतक के दौरान जड़े हैं.

 

बता दें कि ये उनके T20 करियर का इकलौता शतक है. मतलब इस लिहाज से उनका सबसे बड़ा स्कोर भी हो गया.एडन मार्करम (Aiden Markram) के शतक की बदौलत सनराइजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए. जवाब में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (Johannesburg Super Kings) ने 214 रन के लक्ष्य को चेज करने की कोशिश भरपूर की, लेकिन वो 14 रन दूर रह गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (Johannesburg Super Kings) का सफर SA20 में थम गया.

 182 total views,  2 views today

Spread the love