- December 22, 2021
Shivpuri viral video: चाय वाले ने खरीदा मोबाइल तो हैरान रह गया पूरा शहर – देखें Video

नई दिल्ली। बारात का स्वागत नाच-गाने, डीजे के साथ हो तो सामान्य लगता है। अगर कोई घर में नए मोबाइल का स्वागत डीजे, बग्गी के साथ करें तो… हां, ऐसा ही कुछ हुआ है शिवपुरी में। मध्य प्रदेश के शिवपुरी कस्बे में एक चायवाले ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाईश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते हुए मोबाइल को दुकान से घर लेकर आया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक चाय वाले ने 5 साल की बेटी के लिए मोबाइल खरीदा तो उसका धूमधाम से स्वागत किया।
बता दे की डीजे मंगाया, बग्गी पर बच्ची को बिठाया। और तो और, जबरदस्त नाच-गाना भी हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मजे की बात यह है कि मोबाइल 12 हजार 500 रुपये का है और वह भी फाइनेंस पर खरीदा है। बग्गी और डीजे पर 22 हजार रुपये खर्च कर दिए। शहर के नीलगर चौराहे पर मुरारी कुशवाह साइकिल पर चाय बेचते हैं। मुरारी ने कहा कि बच्ची दो साल से मोबाइल दिलाने की बात कह रही थी।
मैंने उससे वादा किया था कि उसके लिए मोबाइल खरीदूंगा तो उसका स्वागत बारात जैसा करूंगा। मैंने बच्ची के लिए 12 हजार 500 रुपये का मोबाइल फाइनेंस खरीदा है। वादा पूरा करने के लिए मैंने ढोल-ताशे बुलवाए। बग्गी बुलाई। आतिशबाजी की। उस मोबाइल को दुकान से घर तक इतनी धूमधाम से लेकर गया कि जैसे कोई बारात निकल रही हो।
495 total views, 2 views today