- November 19, 2022
श्रद्धा मर्डर केस: पूर्व मैनेजर के साथ श्रद्धा की चैट आई सामने; कई सनसनीखेज खुलासे
नई दिल्ली: दिल्ली में श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब उसका ऑफिस के दोस्तों के साथ किया गया चैट सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) अपने ऊपर हो रहे जुल्म और हिंसा की कहानी बयां कर रही है. सामने आए श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के कई और सनसनीखेज चैट्स आफताब की दरिदंगी की कहानी बयां कर रहे हैं. श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) ने लिखा कि पिटाई की वजह से उसे काफी चोट पहुंची है और उसका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया है.
श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) आगे लिखती है कि कल की पिटाई की वजह से बेड से उठने की हिम्मत नहीं हो रही है. साथ ही श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) ने चैट में चेहरे पर आयी चोट की फोटो भी दोस्तों को व्हाट्सएप किया है. इस चैट में श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) का दोस्त उसकी हालत और क्या वो आफताब के साथ उसके घर में सुरक्षित है, इस बारे में पूछ रहा है. चैट में महिला मंडल में शिकायत की भी बात की जा रही है. चैट में श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) ने दोस्त ने उसे हिम्मत देते हुए कहा कि तुम डरो मत, हम सभी तुम्हारे साथ हैं. दोस्त ने एक पता देते हुए कहा कि तुम फिलहाल यहां चली जाओ, हम इसको लेकर कुछ करते हैं. उसने अपने घर में भी मां के साथ रहने की बात कही. दोस्त ने कहा कि मेरी मां के साथ मेरे घर पर तुम सुरक्षित रह सकती हो.
चैट 23 नवंबर 2020 की है, जब आफताब ने श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के साथ मारपीट की थी. इसमें साफ पता चल रहा है कि इतनी प्रताड़ना के बावजूद कैसे श्रद्धा सब कुछ चुपचाप सहन कर रही थी. श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) का अपने एक अन्य दोस्त के साथ 2020 का चैट सामने आया है. इसमें श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) अपने नाक की चोट के बारे में अपने दोस्त को बता रही है. उस समय उसने बताया था कि उसकी नाक फ्रैक्चर हो गई है, क्योंकि वो सीढ़ियों से गिर गई थी. श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) ने यहां ये बात छुपाई कि आफताब ने उसे मारा है. ये चैट मुम्बई में श्रद्धा और उसके दोस्तों के बीच की है.
377 total views, 2 views today