• September 30, 2022

Siraj Replaces Bumrah Ind vs Sa: चोटिल बुमराह की जगह लेंगे सिराज, इंग्लैंड में मचाया था कोहराम

Siraj Replaces Bumrah Ind vs Sa: चोटिल बुमराह की जगह लेंगे सिराज, इंग्लैंड में मचाया था कोहराम

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। वह चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह लेंगे। BCCI ने शुक्रवार को ऐलान किया है। गुरुवार को खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हैं और वह ICC टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। इससे भारतीय अभियान को बड़ा झटका लगा था। अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इंग्लैंड से बुलाया गया है। वह वहां काउंटी खेल रहे थे।

 

इस बारे में BCCI सूत्र ने कहा था, ‘यह तय है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है।’ चर्चा थी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मुख्य टीम में दीपक चाहर (Deepak Chahar) या मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया जा सकता है, लेकिन सिलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका देने का फैसला किया। BCCI ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए शमी-चाहर को स्टैंडबाई रखा है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे।

 

भारत के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को हाल में विश्राम दिया गया था। दिलचस्प तथ्य यह है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से IPL में खेलने के अलावा पांच टेस्ट, पांच वनडे और इतने ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। अधिकारी ने कहा था, ‘काफी क्रिकेट खेला जा रहा है और इसको ध्यान में रखते हुए उन्हें एशिया कप, वेस्टइंडीज के दौरे और भारत में खेली गई कुछ द्विपक्षीय सीरीज से आराम दिया गया था। उन्हें पर्याप्त ब्रेक मिला है। अभी वह एनसीए (नैशनल क्रिकेट अकैडमी) में हैं तथा उन्हें लंबे ‘रिहैब’ से गुजरना पड़ेगा। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) महत्वपूर्ण है लेकिन वह अभी काफी युवा हैं और गेंदबाजी में भारत के लिए बेहद अहम हैं। आप उनको लेकर जोखिम नहीं उठा सकते हैं।’

 361 total views,  4 views today

Spread the love