• November 27, 2023

Skin Care Tips: शादी के दिन चेहरे पर निखार पाने के लिए शादी से पहले लड़कियां इस उबटन का करें इस्तेमाल !

Skin Care Tips: शादी के दिन चेहरे पर निखार पाने के लिए शादी से पहले लड़कियां इस उबटन का करें इस्तेमाल !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं की शादी से पहले हर लड़की त्वचा पर निखार लाने के लिए अलग-अलग तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती है। इसके अलावा किसी को चेहरे पर महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है तो कोई अलग से पार्लर में ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती है। लेकिन आप चाहे तो इन सभी चीजों की जगह नेचुरल तरीके से तैयार किए गए उबटन को अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती है इससे आपकी त्वचा पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है और आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार भी बना रहता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं इस होममेड फेस उबटन के बारे में विस्तार से –

* उबटन बनाने का सामान :

1. मूंग दाल -1/2 कप
2. चावल -1/2 कप
3. हल्दी-1/2 छोटा चम्मच
4. गुलाब जल- 2 छोटे चम्मच
5. जैतून तेल- 2 छोटे चम्मच

* उबटन बनाने का आसान तरीका :

1. चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार लाने के लिए आप इस उबटन का इस्तेमाल कर सकती है इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले चावल और मूंग दाल को अच्छे से साफ करें और सूखने के लिए रख दें।
2. इसके बाद जब ये ड्राई हो जाए तो इन्हें मिक्सर में पीस लें और पाउडर तैयार कर लें।
3. अब आप अब इस पाउडर में हल्दी, जैतून का तेल और गुलाब जल मिलाएं।
4. इसके बाद आप इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें।
5. अब आप इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए लगा हुआ रहने दें।
6. इसके बाद आप ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
7. बता दें की इसके इस्तेमाल से दुल्हन के चेहरे का निखार और ज्यादा बढ़ जाएगा।

* उबटन का इस्तेमाल करने से मिलने वाले फायदे :

1. आपको बता दें की अगर आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट की जगह उबटन का इस्तेमाल करेंगी तो इससे स्किन ग्लोइंग बनी रहेगी।
2. चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार पाने के लिए घर पर बने उबटन का इस्तेमाल अच्छा माना जाता है।
3. घर पर बने उबटन का इस्तेमाल करने से बार-बार पार्लर में जाने का खर्चा बच जाता है।
4. उबटन का इस्तेमाल आप पूरे शरीर पर भी कर सकती हैं इससे आपकी स्किन इवन टोन रहेगी।

 106 total views,  2 views today

Spread the love