• March 19, 2023

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP, जानें क्या है मामला

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP, जानें क्या है मामला

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर मिलने पहुंचे. कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर पुलिस ने उनसे बात की. करीब दो घंटे के इंतजार के बाद पुलिस की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात हो पाई. स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा (CP Sagar Preet Hooda) ने बताया कि दिल्ली पुलिस की मीटिंग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हो गई है. हमने जो जानकारी उनसे मांगी है, वे हमें साझा करेंगे. उन्हें फिर से एक नोटिस दिया गया है, नोटिस उनके कार्यालय ने रिसीव किया है.

 

दरअसल 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस दिया था, लेकिन राहुल ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस आज उनके घर पहुंची. इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर के बाहर खड़े कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनसे कहा कि यात्रा लंबी थी, मुझे कुछ याद नहीं. पुलिस इस मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान दर्ज करेगी. हालांकि, अभी इसके लिए कोई समय तय नहीं किया गया है. आपको बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कश्मीर में कहा था कि उनसे कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है. आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है. दिल्ली पुलिस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से उन महिलाओं की डिटेल्स जानना चाहती है,ताकि कानूनी कारवाई की जा सके.

कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ या तो स्वत: संज्ञान या शिकायत के आधार पर नोटिस जारी करने की कोई कानूनी मिसाल नहीं है. कांग्रेस इसे दिल्ली पुलिस के एक अन्य उत्पीड़न उपकरण के रूप में देखती है. एक बयान हो सकता है, लेकिन इसके लिए पीड़ितों के नाम आदि बताने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस का कहना है कि शिकायत द्वेषपूर्ण और फर्जी है.

 182 total views,  2 views today

Spread the love